Tue. Nov 5th, 2024

अंतर कॉलेज बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता

करौली कोटा यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से यहां आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जन उत्थान समिति के सचिव स्वदेश शर्मा एवं आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक ओजस शर्मा थे। कार्यक्रम में राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से लगाए गए प्रशिक्षक व शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा, पर्यवेक्षक प्रियकांत बेनीवाल, अबीर खान एवं चेयरमैन नोमीन्यू शाहवाज खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज कोटा एवं आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ की टीम के बीच खेला गया जिसमें मोदी इंस्टीट्यूट कोटा की टीम चैंपियन रही। कार्यालय प्रभारी विनोद तिवाड़ी एवं आयोजन सचिव रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वदेश शर्मा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। मंच संचालन प्रियाकांत बेनीवाल ने किया। इस प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय के अंतर्गत पुरुष वर्ग की राजकीय कला महाविद्यालय कोटा, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय कोटा , आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ, कोटा विश्वविद्यालय कोटा , मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज कोटा सहित पांच महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोटा व आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोटा ने आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ को हराकर अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिताा के दौरान अबीर खान, शाहबाज खान शारीरिक शिक्षक भगत सिंह बेनीवाल, लोकेश मीणा ,मदन मोहन नापित, ऋतु सिंह आदि ने मैच खिलाएं। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी विनोद तिवारी, रविंद्र पाल सिंह, जनक सिंह, विजय शर्मा खेड़ी हैवत. निहाल धाकड़ आदि विशेष रुप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *