Fri. Nov 22nd, 2024

एलान: भारतीय बैडमिंटन संघ की नजरें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों पर, एक साल के लिए बढ़ाया कोचिंग स्टाफ का अनुबंध

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने कोचिंग स्टाफ का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया है। बैडमिंटन संघ ने अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी।

बीएआई द्वारा जिन कोच का अनुबंध बढ़ाया गया उनमें इंडोनेशिया के ड्वी क्रिस्टियावान भी शामिल हैं। उनके अलावा मोहम्मद मिफताक, हेरी सेतियावान, एडी कुरनियावान और एस्का रिफान जाया का अनुबंध भी 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया  कहा, ‘निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने आज टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कोचिंग और अभ्यास सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया।’

इंडोनेशिया के मुल्यो हांडोयो और मलेशिया के टेन किम हर के भी भारत के एकल और युगल बैडमिंटन कोच के रूप में वापसी करने की उम्मीद है और राष्ट्रीय महासंघ के जल्दी ही उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *