उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वसूला 3.30 लाख का जुर्माना:एक दिन में 647 बिना टिकट यात्रियों का चालान काटा गया, किराया और जुर्माना वसूला
जोधपुर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने मंडल की विभिन्न गाड़ियों में जांच करते हुए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को एक ही दिन में तीन लाख तीस हजार रुपए वसूल किए। कुल 647 बिना टिकट यात्रियों के चालान काटे गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरुमल ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय के निर्देश पर टिकट चेकिंग स्टाफ के अलग-अलग ग्रुप बनाकर अभियान चलाया। मंडल के अलग-अलग खंडों में भेजा गया। जिन्होंने विभिन्न गाड़ियों में चेकिंग करते हुए 625 बिना टिकट यात्रियों से एक लाख सत्तर हजार 780 रुपए किराया। एक लाख सत्तावन हजार एक सौ नब्बे रुपये जुर्माना समेत तीन लाख सत्ताईस हजार 970 रुपए का राजस्व अर्जित किया ।
इसी प्रकार ट्रेन व स्टेशन पर बिना मास्क पाए गए सत्रह यात्रियों पर अट्ठारह सौ रुपये,कचरा फैलाने पर चार यात्रियों पर चार सौ तथा धूम्रपान करने पर एक यात्री पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह मंडल को एक ही दिन में 647 मामलों से तीन लाख तीन हजार 370 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अभियान में टीटीआई राजकुमार जोशी ने 151 बिना टिकट यात्रियों से सर्वाधिक एक लाख तीन हजार 985 , पूराराम ने सौ बिना टिकट यात्रियों से 47 हजार पांच सौ पचासी व नीतीश गहलोत ने 53 बिना टिकट यात्रियों से 25 हजार 735 रुपये का जुर्माना वसूला