Thu. Nov 21st, 2024

अपनों ने ही डाली काम में बाधाएं : हरक

कोटद्वार: वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कोटद्वार शहर के बेहतर विकास के लिए कई योजनाएं बनाई। लेकिन, अपनों ने ही उनके काम में बाधा डालने का कार्य किया। नतीजा, लालढांग-चिल्लरखालमोटर मार्ग को बनाने में पांच वर्ष का समय लग गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय का भी शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में डा. रावत ने 21 करोड़ से अधिक लागत की सड़कों का शिलान्यास/लोकार्पण किया।

बुधवार शाम मालवीय उद्यान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि जब वे लैंसडौन के विधायक थे, तो उन्होंने अस्सी किलोमीटर से अधिक सड़कों को स्वीकृत करवा दिया था। उनकी सोच थी कि लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग तो मात्र 11 किलोमीटर है। लेकिन, जब उन्होंने मोटर मार्ग निर्माण को प्रयास शुरू किए तो अपनों ने ही बाधा डालनी शुरू कर दी। कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर कोटद्वार में मेडिकल कालेज का निर्माण करवाने चाहते थे। लेकिन, यहां भी कई ने बाधाएं उत्पन्न की।

कहा कि आज उन्होंने मेडिकल कालेज निर्माण के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति के साथ प्रधानाचार्य का पद भी स्वीकृत करा दिया है। कहा कि केंद्रीय विद्यालय के लिए भी केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है व जल्द ही मुख्यमंत्री कोटद्वार पहुंच कर केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रश्मि राणा, भुवनेश खर्कवाल, चंद्रमोहन जसोला, गौरव जोशी, सहित कई अन्य मौजूद रहे।

भाषण के दौरान भावुक हुए मंत्री

अपने भाषण के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत भावुक हो उठे। उन्होंने कोटद्वार का बेहतर विकास नहीं होने पर जनता से माफी मांगी। कहा कि यदि जनता को लगता है कि पिछले पांच साल में कोटद्वार विधानसभा का बेहतर विकास नहीं हुआ है, तो इसके लिए वह खुद को जिम्मेदार मानते हैं। कहा कि जितना भी समय अभी उन्हें मिला है, वह विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *