Wed. Nov 6th, 2024

चिरंजीवी योजना:योजनाओं का जन आधार से ही लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें राशन डीलर्स :एसडीएम

दौसा नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय पर प्रधान दिनेश बारवाल, विकास अधिकारी डॉ. हरकेश मीणा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार रामस्वरूप के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जनआधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के लिए राशन डीलर की मीटिंग का आयोजन एसडीएम कार्यालय नांगल राजावतान में किया गया। एसडीएम विजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि ऐसे राशन कार्ड धारी परिवार के जिन सदस्यों का जन आधार नामांकन नहीं हुआ, वे अनामंकित सदस्यों का नामांकन करवाए जाने के लिए उचित मूल्य के दुकानदार से संपर्क कर तुरंत नामांकन छुड़वाया जाना सुनिश्चित करें। ताकि जनाधार से नामांकन होने के उपरांत राशन के साथ अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं यथा चिरंजीवी योजना का लाभ भी आमजन को प्राप्त हो सके। विकास अधिकारी डॉ.हरकेश मीणा ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों के अलावा उचित मूल्य के दुकानदारों का दायित्व है कि वे पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर अपात्र व्यक्ति द्वारा लिए जा रहे सरकार के लाभ की सूची में से हटाने में पूर्णत सहयोग करें। साथ ही छूटे अनामांकित सदस्यों की सूची संबंधित डीलर्स को उपलब्ध करा कर उक्त कार्य को जन आधार से जुड़वाया जाना सुनिश्चित करें। प्रधान दिनेश बारवाल ने कहा कि खाद सुरक्षा सूची में अपात्र व्यक्तियों द्वारा लिए जा रहे लाभों को बंद कराने में ईमानदारी के साथ कर्मचारी कार्य करें तथा अपात्र व्यक्तियों का खाद सुरक्षा सूची में से नाम हटाने के लिए ग्राम सभाओं में नाम दर्शाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *