जल्द स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द होगा 300 बेड का मेडिकल कालेज
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के 300 बेड के अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब इसे कार्यदायी संस्था से चिकित्सा शिक्षा विभाग के सुपुर्द करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्या ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर विभागों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
रुद्रपुर में वर्ष 2004 से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम ने मेडिकल कॉलेज के 300 बेड के भवन निर्माण कार्य पूूरा कर लिया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्या ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक, स्टोर, मोर्चरी, किचन आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण की आख्या शीघ्र ही स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड डॉ. तृप्ति बहुगुणा को सौंपी जाएगी। इसके बाद शासन स्तर पर 300 बेड के टीचिंग मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य विभाग अपनी सुपुर्दगी में लेगा। वहां पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केसी पंत, पीएमएस डॉ. डीएस पंचपाल, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, यूपी जल निगम के जेई भगवान दास, परियोजना निदेशक सुबोध कुमार आदि थे।