Wed. Nov 6th, 2024

लेपर्ड सफारी को हरी झंडी मिली:पहली बार झालाना आए वनमंत्री ने दी गलता-आमागढ़ में सफारी की सौगात

जयपुर गलता-आमागढ़ में फॉरेस्ट ब्लॉक में जल्द ही ही लेपर्ड सफारी शुरू की जाएगी। इसके लिए यहां पहले से जंगल में ट्रैक और बघेरों के लिए पानी आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार को वनमंत्री हेमाराम चौधरी ने लेपर्ड सफारी को हरी झंडी दे दी है, जिसकी फाइल कुछ समय पहले वन विभाग ने उनके पास मंजूरी के लिए भेजी थी। पहली बार झालाना में लेपर्ड सफारी और जंगल देखने पहुंचे वनमंत्री ने इस ओर अवगत कराया।

इसके बाद नए साल में फरवरी-मार्च तक सफारी शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है। इससे पहले वन विभाग की ओर से मौके पर किए जा रहे कार्यों को पूरा करना है। साथ ही सफारी के लिए तैयारियों को पूरा करना होगा। बता दें कि  हाल ही में यहां देखे गए बघेरों की संख्या सहित अब तक के हालात को भी सामने रखा था। टूरिज्म शुरू होने के साथ बघेरों को संरक्षण मिलेगा, वहीं सरिस्का तक का कॉरिडोर बनेगा।

हाईवे पार करने को अंडरपास जरूरी, बघेरों के लिए भोजन भी
आमागढ़-गलता में सफारी से पहले ट्रैक और पानी के इंतजाम पर फोकस किया जा रहा है। हालांकि इस बीच सबसे बड़ी जरूरत अरबन लेपर्ड के लिए भोजन की है, जिसके लिए यहां दूसरे जंगलों से सांभर-चीतन की व्यवस्था करना जरूरी है। अभी तक वन विभाग झालाना में ही ये इंतजाम नहीं कर पाया है। इसके साथ ही झालाना से आगरा हाइवे को सुरक्षित पास करने के लिए अंडरपास की भी जरूरत होगी।

दिव्यांग के लिए रोस्टर में गाड़ी मिलेगी: तय किया गया है कि सफारी के लिए दिव्यांग जनों को रोस्टर में गाड़ी मिलेगी। दूसरी ओर गलता-आमागढ़ में भी गाड़ियों के इंतजाम और फीस निर्धारण वगैरह करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *