संस्कृत शिक्षा निदेशक से भी 23 मुद्दों पर चर्चा की:कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक का प्रतिनिधि मंडल शिक्षामंत्री से मिला
चिड़ावा राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक का प्रतिनिधि मंडल 23 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिला। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश मंत्री नवीन शर्मा ने केबिनेट मंत्री कल्ला को शिक्षा सुधार एवं शिक्षकों की समस्याओं के व्यवहारिक समाधान से जुड़ी मांगे बताई। जिसपर शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार संगठन के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल की संस्कृत शिक्षा निदेशक दीर्घाराम, संयुक्त निदेशक भास्कर शर्मा से वार्ता हुई।
करीब तीन घण्टे चली वार्ता में संगठन के विकास तिवाड़ी, भवानीसिंह, राजकुमार व आरआर मील शामिल हुए। जिसमे नए विद्यालय खोलने, विद्यालयों की क्रमोन्नति, छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों का स्थानांतरण व डेपुटेशन करने सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान पर विचार-विमर्श हुआ। वार्ता के बाद महासंघ के प्रदेश मंत्री शर्मा ने संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी कैलाश चतुर्वेदी से भी इस संबंध में चर्चा की। शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री कल्ला एवं विभागीय अधिकारियों ने संस्कृत शिक्षा विभाग में जल्द फेरबदल का आश्वासन दिया है।