जिला निष्पादन समिति की बैठक में लिया फैसला:आधार कार्ड से वंचित विद्यार्थियों के लिए लगाएंगे विशेष शिविर
झुंझुनूं शिक्षा विभाग आधार कार्ड से वंचित विद्यार्थियों के लिए विशेष शिविराें का आयाेजन कर उनके आधार कार्ड बनवाएगा। गुरुवार काे कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में परिणाम और नामांकन बढ़ाने समेत शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। सीडीईओ पितराम सिंह काला ने बताया कि बैठक में जिला रैंकिंग काे बढ़ाने के लिए आधार से वंचित स्कूली बच्चाें की सूची ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी सीडीईओ काे भेजेंगे।
जिसके बाद उनके लिए विशेष शिविर का आयाेजन कर उनके आधार कार्ड बनवाए जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि इसके अलावा परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए सभी सीबीईओ काे अपने ब्लाॅक में प्रभारी पीईईओ की बैठक आयाेजित करने के निर्देश दिए गए। इसमें स्कूली बच्चाें के साप्ताहिक टेस्ट लेने और अद्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकाें के आधार पर उनके विभिन्न ग्रुप बनाकर उनकाे तैयारी करने का प्रस्ताव लिया गया। मिड डे मील का राशन नहीं लेने वालाें की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमरसिंह पचार, गुरूदयाल, जगबीर यादव, एडीईओ नीरज सिहाग, महेन्द्र जाखड़, ओमप्रकाश वर्मा, डीईओ प्रारंभिक मनाेज ढ़ाका, सहायक निदेशक बबीता ढ़ाका भी माैजूद रहे। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बहुत से विद्यार्थियों के अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं। इन दिनों लगाए जा रहे चिरंजीवी शिविरों में इलाज के लिए आने वाले बच्चों के आधार नहीं होने की जानकारी सामने आई थी।