ताड़ीखेत शिविर में 250 पशुपालकों के बने किसान क्रेडिट कार्ड
रानीखेत (अल्मोड़ा)। ताड़ीखेत ब्लाक मुख्यालय परिसर में पशुपालन विभाग की तरफ से पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) शिविर लगाया गया। इस दौरान 250 पशुपालक और पशुपालन कार्य से जुड़े ग्रामीणों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए। अधिकारियों ने पशुपालकों को केसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि लाभार्थियों के आवेदनों को संबंधित बैंकों में भेजा जाएगा। इसके बाद पशुपालकों को पशुपालन की स्थिति तथा पशुओं की कीमत के आधार पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पपना, ऐराड़ी, पपनै कोठार, पनौरा, खान, काकड़ीघाट, अम्याड़ी, पिलखोली और रानीखेत क्षेत्र के पशु पालकों ने शिविर में भाग लिया। वहां पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जयपाल करगेती, पशु चिकित्साधिकारी (डेयरी) डा. सुभाष, फॉर्मासिस्ट कृष्ण चंद्र, पशुधन प्रसार अधिकारी हर्षवर्धन, हीरा राम, रीना, प्रतिभा, लीलाधर आर्य आदि थे