नए वर्ष में जिला अस्पताल उत्तरकाशी को मिली सौगात
वर्ष 2022 उत्तरकाशी जनपद के लोगों लिए राहत भरा होगा। जनपदवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। जिला चिकित्सालय में ही महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जनवरी के तृतीय सप्ताह में ही जिला चिकित्सालय में कार्डियक, डायलिसिस व कैंसर डे केयर यूनिट का संचालन शुरू हो जाएगा। जनपद से हर माह करीब 11 से 12 लोग डायलिसिस के लिए प्रदेश के अन्य बड़े शहरों को जाते हैं, जिन्हें अब यह सुविधा जिला चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो जाएगी। सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जनवरी तृतीय सप्ताह से कार्डियक, डायलिसिस व कैंसर डे केयर सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 18 विशेषज्ञ डाक्टर तैनात हैं। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। केवल त्वचा रोग विशेषज्ञ की तैनाती अभी जिला चिकित्सालय में नहीं है