बैठक:टोंक पंचायत समिति की बैठक में बिजली, पानी व खाद पर चर्चा
टोंक पंचायत समिति टोंक की प्रधान सुनीता गुर्जर की अध्यक्षता में गुरुवार को नेहरू सभा भवन में साधारण सभा की बैठक हुई। इसमें बिजली, पानी, सड़कों समेत खाद की कमी पर चर्चा की गई। नेहरू सभागार में आयोजित बैठक की शुरुआत पूर्व में लिए प्रस्तावों के पढ़ने के साथ हुई। इसके बाद बिजली, पेयजल, सडक, यूरिया खाद, चिकित्सा व्यवस्था, कृषि समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही कृषि विपणन बोर्ड से डामरीकृत सडकों के निर्माण संबंधी 24 सडकों के प्रस्ताव लिए गए। ग्राम भंवर खो में चारागाह पर अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की गई।
प्रधान सुनिता गुर्जर ने गैर मुमकिन मकानों को आबादी में परिवर्तन करने के लिए नायब तहसीलदार, टोंक को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने सदन में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामना दी। साधारणसभा में विकास अधिकारी रामावतार यादव, उप प्रधान रामकेश मीणा, मेहंदवास सीआर राधाकिशन मीणा, हंसा देवी गुर्जर, मीनाक्षी शर्मा, गोविन्दी धाकड, सोनू परिडवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकर सिंह, मुकेशकुमार रैगर, सहायक विकास अधिकारी कालूराम गुर्जर मौजूद रहे।