Sun. Apr 27th, 2025

सम्मान समारोह:करौली में राजस्व विभाग के कार्मिकों काे किया सम्मानित

करौली जिले में राजस्व विभाग में अधिकारी व कार्मिकों की ओर से राजस्व विभाग में पदीय दायित्वों का श्रेष्ठता से निर्वह्न करने पर जिला स्तर पर 4, उपखंड स्तर पर 12 व तहसील स्तर पर 18 कार्मिकों का अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर टोडाभीम तहसील के राजस्व लेखागार तेजराम मीना, विधि विभाग के वरिष्ठ सहायक सौरभ शर्मा, राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक मनरूप जाटव व सहायक कर्मचारी सुनील जाटव को सम्मानित किया।

इसी प्रकार उपखंड व तहसील स्तर पर महेश चंद शर्मा, वीर सिंह, सैयद अजीम अहमद, वीरेन्द्र गुर्जर, सचिन गुर्जर, हनुमान शर्मा, मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को भू निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता,महेन्द्र कुमार गुप्ता, उदयराज मीना, विजय राज मीना, नरूद्दीन खान, मुकेश शर्मा, भाग्यमल कोली, दिनेश चंद, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राहुल डांगुर, महेन्द्र कुमार मीना, सतीश चंद मीना, श्याम सुदंर जांगिड,अवधेश मीना, हरिकेश मीना, वीरेन्द्र चौधरी, रामसहाय कुश्वाह, हरमेन्द्र को व सहायक कर्मचारी दामोदर माली, इरफान खान, नहन्याराम माली, रमेश चंद शर्मा, भोरया बैरवा व प्रभु लाल सैनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *