नर्सिंग महाविद्यालय की साैगात:नववर्ष में दाैसा काे मिली सरकारी नर्सिंग महाविद्यालय की साैगात
दौसा नववर्ष पर दाैसा काे नर्सिंग काॅलेज की साैगात मिली है। अभी दाैसा जिले में एक भी सरकारी नर्सिंग काॅलेज नहीं था। जिला मुख्यालय पर नर्सिंग के 3 प्राइवेट काॅलेज हैं, जहां सालाना 70 हजार रुपए फीस लगती है। दूसरी और सरकारी नर्सिंग काॅलेज से पढ़ाई करने पर 2 से 3 हजार रुपए ही फीस देनी पड़ती है। यह दाैसा जैसे छाेटे और ग्रामीण परिवेश के युवाओं के लिए खुशी की बड़ी बात है। दाैसा सहित बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, बूंदी, डूंगरपुर, सिराेही व चित्ताैड़गढ़ में नर्सिंग कालेज खाेलने के संबंध में चिकित्सा शिक्षा शासन उप सचिव अशाेक कुमार साेनी ने 31 दिसंबर काे आदेश जारी किए। नए नर्सिंग काॅलेज में बीएससी नर्सिंग काेर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रवेश शुरू हाेंगे, जहां 60 सीटाें पर स्टूडेंट्स काे प्रवेश दिया जाएगा।
इससे उन छात्राें काे बड़ी राहत मिलेगी, जाे रुपए-पैसे की कमी के कारण चाहकर भी नर्सिंग काेर्स नहीं कर पाते थे। कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना के अनुसार बजट सत्र 2021-22 में दाैसा विधायक राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने नर्सिंग काॅलेज खाेलने की मांग की थी। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर काे सरकार के स्तर पर आदेश जारी कर नर्सिंग काॅलेज खाेलने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी। नर्सिंग काॅलेज की साैगात मिलने पर दाैसा प्रधान प्रहलाद राेहड़ा, लवाण प्रधान बीना बैरवा, नांगल राजावतान प्रधान दिनेश बारवाल, नगर परिषद सभापति ममता चाैधरी, उपसभापति कल्पना जैमन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुक्मणी गुप्ता, निहारिका जाेरवाल, कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम शर्मा भांडारेज, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष दाैसा अवधेश शर्मा, पूर्व प्रधान दीन दयाल बैरवा डीसी, रामनाथ राजाेरिया, प्रभु दयाल गुर्जर, कंवरपाल गुर्जर, रामधन सैनी, रामप्रसाद खानपुरा, रामचरण नांगल बैरसी, चंद्रमाेहन फाटक्या, अब्दुल मन्नान, मुकेश राणा, कैलाश वाल्मिकी, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष माेहम्मद रईस, अब्दुल मजीद भैया-भाई, पी.डी. चाैरड़ी ने कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा का आभार जताया है।