Wed. Nov 6th, 2024

नगर निगम को मिलेंगे चार करोड़: डा. रावत

श्रीनगर गढ़वाल: नगरपालिका भंग होने के बाद मंगलवार से नगर निगम श्रीनगर ने विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर दिया। पहले दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह रावत ने नगर निगम सभागार पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निगम के कार्यों और जरूरतों के बारे में सुझाव भी मांगे।

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करवाने को लेकर सरकार चार करोड़ शीघ्र नगर निगम श्रीनगर को उपलब्ध करा देगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से करना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बैठक में मौजूद जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल और नगर निगम श्रीनगर के प्रथम प्रशासक डा. विजय कुमार जोगदंडे और उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह को आवश्यक निर्देश भी दिए

श्रीकोट गंगानाली से पूर्व सभासद विभोर बहुगुणा ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को सुझाव दिया कि श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाए। आधे अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाना जरूरी है। पूर्व सभासद अनूप बहुगुणा और हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि सभासद रहते हुए पिछले वर्ष जो प्रस्ताव उनके द्वारा नगरपालिका को दिए गए थे उन पर कार्य तेजी से अमल में लाया जाए। नए क्षेत्रों में भी विद्युत प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव अनूप और हिमांशु बहुगुणा ने दिया। पूर्व सभासद शंकर मिश्रा ने कहा कि पार्किंग सुविधा उपलब्ध करायी जाए। भाजपा के जिला मंत्री और पूर्व सभासद जितेंद्र रावत, व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल, स्वीत के पूर्व प्रधान जितेंद्र रावत आदि ने भी नगर निगम के कार्यों को लेकर सुझाव दिए।

उधर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार अपराह्न श्रीनगर पहुंचकर नगर निगम श्रीनगर के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। नगर निगम से किए जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता सुनिश्चित करवाने को लेकर डीएम और प्रशासक डा. जोगदंडे और उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह देर सांय तक नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक में व्यस्त रहे। प्रशासक ने कहा कि हमें सफाई स्वच्छता प्रकाश सहित अन्य विकास कार्यों पर तेजी से कार्य करना है। ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *