बांग्लादेश ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को उसके घर में आठ विकेट से हराया, कीवी धरती पर पहली बार जीते
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने आठ विकेट से जीत लिया है। टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब कीवी टीम बांग्लादेश से कोई मैच हारी है। वहीं बांग्लादेश पहली टीम है, जिसने 2017 के बाद न्यूजीलैंड जाकर कोई टेस्ट मैच जीता है। बांग्लादेश के लिए इस मैच में सात विकेट लेने वाले इबादत हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने दूसरी पारी में 46 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए और कीवी टीम को 169 के स्कोर में समेटने में अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड ने पिछले साल जून में भारत को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन अब बांग्लादेश ने उसे हराकर बड़ा उलटफेर किया है।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 328 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 122, हेनरी निकोलस ने 75 और विल यंग ने 52 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि कप्तान मोमिनुल हक को दो विकेट मिले।
इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 458 रन का बड़ा स्कोर बनाया। बांग्लादेश के लिए सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। सबसे ज्यादा 88 रन कप्तान मोमिनुल हक ने बनाए। वहीं लिटन दास ने 86, महमुदुल हसन ने 78 और शान्तो ने 64 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार, नील वैगनर ने तीन और टिम साउदी ने दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटा
बांग्लादेश ने पहली पारी में 130 रन की बढ़त लेने के बाद कीवी टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 169 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए इबादत हसन ने छह विकेट अपने नाम किए। वहीं तस्किन अहमद को तीन और मेंहदी हसन को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 69 रन विल यंग ने बनाए। उनके अलावा रॉस टेलर ने 40 और रवींद्र ने 16 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में कीवी टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा किया
यह मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को दूसरी पारी में 40 रन की जरूरत थी और उन्होंने दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। कप्तान मोमिनुल 13 और मुश्फिकुर रहीम पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन और टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में हारने के बाद बांग्लादेश के लिए यह बड़ी जीत है। खासकर टेस्ट चैंपिनयशिप जीतने वाली टीम को उसके घर में हराना हर टीम का सपना होता है, लेकिन बांग्लादेश ने इसे हकीकत में बदला है। न्यूजीलैंड में बांग्लादेश ने पहली बार कोई मैच जीता है। इससे पहले यह टीम न्यूजीलैंड में किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं जीत पाई थी