बाबा केदार के धाम में जमकर हो रही बर्फबारी , चारों तरफ सफेद चादर बिछी देखिए वीडियो
केदारनाथ और तुंगनाथ में जमकर हो रही है बर्फबारी
भारी बर्फबारी के बीच बाबा की भक्ति में लीन हैं बर्फानी बाबा ललित महाराज
बर्फबारी के बाद केदारनाथ से नीचे लौटने लगे मजदूर
कपाट बंद होने के बाद भी भारी संख्या में तुंगनाथ पहुंच रहे हैं पर्यटक
रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दी है। धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। धाम में अभी तक डेढ़ फीट तक बर्फ गिर चुकी है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी अब बर्फबारी के कारण ठप पड़ गये हैं, जबकि कार्यों में लगे मजदूर भी नीचे लौटने लगे हैं। बर्फबारी के कारण धाम के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। दो दिनों से धाम में बर्फ गिर रही है। बर्फबारी के बीच यहां मौजूद बर्फानी बाबा ललित महाराज भोले की तपस्या में लीन हैं। वे यहां पर भगवान केदारनाथ पालतू जानवरों की सेवा में जुटे हुए हैं। साथ ही बाबा की भक्ति भी कर रहे हैं। वहीं केदारनाथ धाम के अलावा तृतीय केदार तुंगनाथ में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बावजूद भी यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।