Thu. Nov 7th, 2024

योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार करें : सुबोध

नरेंद्रनगर विधानसभा की दोगी पट्टी के लिए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 20.62 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया किया। उन्होंने स्थानीय काश्तकारों को सौर ऊर्जा और कृषि यंत्र बांटकर लोगों से स्वरोजगार शुरू करने की अपील करते हुए कहा कि आजीविका संवर्द्धन के लिए कृषि विभाग की कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है।

मंगलवार को दोगी पट्टी के जीआईसी गूलर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री उनियाल ने गूलर में बिजलीघर, पावकी देवी में किसान भवन, सामुदायिक भवन मैथिसेरा मिंडाथ का लोकार्पण और डिग्री कालेज पावकीदेवी, घेराधार, भेडापातल, बग्गासेरा में सड़क, बांसकाटल और हिंडोला, मुंडाला-भौराणी मोटर मार्ग, बुगाला से गाड़ नामे तोक तक संपर्क और किसान मार्ग, मिंडाथ-पालिसेरा, कुथ्या, बल्याखान, बिलोगी, भिगनी, क्यारखी, जमीणी, कौडियाला-बडीर, पावकीदेवी से पैजाईगांव तक संपर्क और किसान मार्ग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनाओं का शिलान्यास किया। ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी परिषद के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, हुकम सिंह भंडारी, भाजपा मंडल प्रभारी दिनेश भट्ट, गुणानंद कुलियाल, राधाकृष्ण रयाल, गजेंद्र राणा, रघुवीर सिंह चौहान और मनीष डिमरी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *