Sat. Nov 23rd, 2024

नरेंद्रनगर विधानसभा में हुआ चहुंमुखी विकास : सुबोध

ऋषिकेश :नरेंद्रनगर विधानसभा के दोगी पट्टी में क्षेत्रीय विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 20.62 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों को सौर ऊर्जा व कृषि यंत्र बांटे।

बुधवार को अटल आदर्श विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल कहा कि वर्तमान समय में इस नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत प्रदेश में सबसे अधिक सड़कें, विद्यालय हैं, जो यहां हुए विकास कार्यों को दर्शाता है। ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कहा कि कृषि मंत्री के नेतृत्व में नरेंद्रनगर विस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर नगर पालिका मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, नरेंद्रनगर मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, पूर्व प्रधान हुकम सिंह भंडारी, भाजपा भरपूर मंडल प्रभारी दिनेश भट्ट, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुणानंद कुलियाल, नरेंद्रनगर ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष राधाकृष्ण रयाल, आदि उपस्थित थे

न योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

– गूलर में विद्युत उपकेंद्र बिजलीघर का लोकार्पण

– पावकी देवी में किसान भवन का लोकार्पण

– मैथिसेरा मिडाथ में सामुदायिक भवन का लोकार्पण

– डिग्री कालेज पावकीदेवी का शिलान्यास

– घेराधार, भेडापातल, बग्गाशेरा में सड़कों का शिलान्यास

– बांसकाटल और हिडोला मार्ग , मुंडाला भौराणी तक मोटर मार्ग का शिलान्यास

– बुगाला से गाड़नामे टोंक , मिडाथ पालिसेरा संपर्क मार्ग का शिलान्यास

– कुथ्या ,बल्याखान, बिलोगी, भिगनी, क्यारखी, जमीणि के संपर्क मार्ग, किसान मार्ग का शिलान्यास

– कौडियाला-बडीर , पावकीदेवी से पैजाईगांव, कौडियाला-बडीर संपर्क मार्ग, किसान मार्ग का शिलान्यास

– प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *