टीकाकरण का अभियान:15 से 18 साल के 450 बच्चों ने लगवाई वैक्सीन
करौली 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों की कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल चिकित्सालय और उप स्वास्थ्य केंद्रों में बालक और बालिकाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कुड़गांव चिकित्सालय एवं डिकोली कला सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं कस्बे के सरस्वती सीनियर सेकंडरी विद्यालय सहित सलेमपुर चिकित्सालय एवं अन्य विद्यालयों में बालकों व बालिकाओं ने कोरोना वैक्सीन की 450 डोज लगवाई।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अमित उपाध्याय ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना के चलते हैं लगातार प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले भी शामिल है। केंद्र सरकार के आदेशाें के बाद राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभागों को आदेशित किया गया है जिसके अनुसार क्षेत्र में चिकित्सा केंद्रों व विद्यालयों में 15 से 18 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के वैक्सीन लगाने के लिए चिकित्सा कर्मचारियों की टीम गठित कर वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान स्कूली बालक बालिकाओं में वैक्सीनेशन करवाने में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मौसम बिगड़ने से विद्यालयों में नामांकन कम रहा हालांकि 450 के लगभग बालक को बालिकाओं के वैक्सीन लगाई गई है।