नडाल ने पहला मैच जीता, सानिया मिर्जा एडिलेड इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल में
मेलबर्न, टेनिस जगह के दिग्गज स्पेन के राफेल नडाल कोरोना से उबरकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं। नए साल में पहले ग्लैंड स्लैम आस्ट्रेलिया ओपन में उतरने से पहले उन्होंने जीत हासिल की है। प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे नडाल पहला सेट आसानी से जीतने के बाद पसीना बहाकर दूसरा सेट अपने नाम किया। अपने करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटे राफेल नडाल ने आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी पुख्ता करते हुए एक अभ्यास टूर्नामेंट में रिकार्डास बेरांकिस को 6-2, 7-5 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
कोरोना से उबरे नडाल पूरी तरह से फार्म में दिख रहे थे। इससे पहले, पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने यूएस ओपन की उप विजेता लैला फर्नाडीज को 6-1, 6-2 से हराकर एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वियातेक के अलावा दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी एश्ले बार्टी भी अंतिम-आठ में पहुंच गईं।
सानिया सेमीफाइनल में :
भारतीय टेनिस फैंस के लिए भी अच्छी खबर है क्योंकि सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार के साथ एडिलेड में खिताब जीतने के करीब है। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने कड़े मुकाबले में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को हराकर एडिलेड इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0, 1-6, 10-5 से शिकस्त दी। अब सानिया-नाडिया की जोड़ी का सामना डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा