नाराजगी:अटरू में सबसे कम पट्टे बने, डीएलबी निदेशक ने आयुक्त काे लगाई फटकार
बारां शहर के कोटा राेड स्थित एक निजी गार्डन में गुरुवार को नगर निकायों की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें जिले की बारां नगर परिषद, अंता, अटरु, मांगरोल व छबड़ा नगर पालिका में पट्टे बनाने को लेकर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यशाला में डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा को सख्त लहजे में पट्टे बनाने की गति को तेज करने के निर्देश दिए।निदेशक नंदी ने जिले के प्रत्येक नगर निकायों से पट्टे बनाने की कार्य प्रगति की रिपोर्ट लेकर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा पट्टे बनाने को कहा। इस दौरान अटरु में सबसे कम पट्टे बनने को लेकर आयुक्त को फटकार लगाकर जल्द से जल्द सर्वे करवाकर पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद मांगरोल नगर पालिका की ओर से प्रगति रिपोर्ट दी, जिसमें कच्ची बस्ती व 69ए के तहत पट्टे जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कार्यशाला में उपनिदेशक क्षेत्रीय डीडीआर कोटा दीप्ति मीणा, अतिरिक्त चीफ टाउन प्लानर संदीप दंडवते, विशेषज्ञ व सीकर आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत डीएलबी के आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता रैंकिग में लाएं सुधार, प्रत्येक निकाय को मांग के अनुसार मिलेगा बजट डीएलबी के मुख्य अभियंता भूपेंद्र माथुर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला ली। इसमें जिले की नगर निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके लिए आेडीएफ सर्टिफिकेट के लिए कार्य पूरा करने, शहर में समय से व नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत केंद्र सरकार की ओर से करीब 1750 करोड़ रुपए पूरे राज्यों की नगर निकायों के लिए आवंटित किए। इसके लिए प्रत्येक नगर निकाय को मांग के अनुसार आवंटित किया जाएगा। इसको लेकर सभी को प्रपोजल तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए गए।