लोकार्पण कार्यक्रम:विधायक धनदे ने पेयजल जलाशयों का किया लोकार्पण
जैसलमेर विधायक डाॅ रूपाराम धनदे ने गुरूवार को जैसलमेर विधानसभा में नई स्वीकृत बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना द्वितीय चरण भाग के तहत स्वच्छ जलाशयों मय पंप हाउस को जनता को समर्पित करते उनका लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने चांधन गांव में 600 किलोलीटर की क्षमता के जलाशय मय पंप हाउस लागत 298.50 लाख, हड्डा गांव के मां कालेडूंगरराय मंदिर परिसर में 250 किलोलीटर की क्षमता के जलाशय मय पंप हाउस लागत 126.85 लाख के स्वच्छ जलाशयों के वितरण एवं आपूर्ति का लोकार्पण किया।
इस परियोजना से आस पास के 10 गांव लाभांवित होंगे। जलदाय विभाग के नए बने पंप स्टेशनों में विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक धनदे के साथ जैसलमेर प्रधान रसाल कंवर, लखसिंह भाटी, मोहनगढ़ प्रधान कृष्णा चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, राजेंद्रसिंह भाटी चांधन, चांधन सरपंच जय कंवर व हड्डा सरपंच पुरखाराम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।