मदरहुड विश्वविद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं में प्लेसमेंट ड्राइव में चयन
मदरहुड विश्वविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 16 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। नए साल में चयन होने पर छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
निदेशक (प्रशासन) दीपक शर्मा ने बताया कि हेल्थ केयर और मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी विबलिन इंडिया के एचआर हेड ने कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। इसमें फार्मेसी और विज्ञान संकायों से 90 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम औरं द्वितीय राउंड के बाद 16 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इनका पैकेज लगभग चार लाख रुपये प्रतिवर्ष रहेगा। साथ ही 10 लाख तक का बीमा और विभिन्न सुविधाएं भी मिलेंगी। फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. पारथा सारथी राव ने बताया कि उनके संकाय से सुमित हुड्डा, हिमांशु तरार, शुभम कुमार, विनीत कुमार, सुबिया, सलमान मलिक, सौरभ शर्मा, रवि पंवार, मोहम्मद असद, अनित रोथियान, विभु त्यागी, अनिकेत त्यागी, शिवम कुमार, माहित शर्मा, शिवम कुमार का चयन हुआ है। विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक स्वामी ने बताया कि विज्ञान संकाय के करण सिंह को सफलता मिली है। कुलपति और प्रोफेसरों ने छात्रों को इस सफल प्रयास के लिए बधाई दी।