Sun. Nov 24th, 2024

विराट कोहली के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले पीठ में खिंचाव की वजह से टीम के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। इसके बाद केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट यानी जोहानसबर्ग में टीम इंडिया को लीड किया, लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली। कई क्रिकेट पंडितों का कहना है कि विराट कोहली के टीम में नहीं रहने से भारतीय बल्लेबाज कमजोर नजर आई और टीम में आक्रामकता की कमी भी दिखी। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा

भारत को अगर साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो उसे तीसरा टेस्ट मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। तीसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली की वापसी होगी या नहीं और अब उनकी इंजरी कैसी है इसे लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सबसे बड़ा अपडेट दिया। द्रविड़ के मुताबिक विराट कोहली ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और काफी सही शेप में दिख रहे हैं। वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली को सभी स्तर पर फिट होना चाहिए, उन्हें ठीक होना चाहिए।

द्रविड़ ने आगे कहा कि उन्हें थोड़ा इधर-उधर दौड़ने का अवसर मिला है साथ ही उन्हें थोड़ा सा परीक्षण करने का अवसर मिला है। उम्मीद है कि केपटाउन में कुछ नेट सत्र के बाद वो आगे जाने के लिए तैयार होने चाहिए। मैं जो कुछ भी सुन रहा हूं और बातचीत कर रहा हूं ऐसे में उन्हें इन चार दिनों के समय में फिट हो जाना चाहिए। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को शामिल किया गया था जिन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 40 अहम रन टीम के लिए बनाए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed