सहसपुर में कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
सहसपुर विधान के गांवों में गुरुवार को कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक लिया। इस तरह से पर्यवेक्षक स्थानीय स्तर पर चुनाव की जमीनी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पछुवादून में भी पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए हैं। पार्टी का लक्ष्य इस बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना है। इसके लिए जमीनी तौर पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सहसपुर विधानसभा के पर्यवेक्षक हनुमान, हंसराज, सुरेश रवि ने गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। बताया कि पार्टी मतदान से पहले बूथ स्तर तक संगठन और प्रचार प्रसार अभियान को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक विधान सभा में जिताऊ प्रत्याशी के नामों पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। चुनाव में जीत सुनिश्चित करने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेंश चंद्र, नीरज, प्रवीण, सुरेश, आलम, अल्ला रक्खा, कालूराम आदि मौजूद रहे।