स्नो स्कीइंग में व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित किए जाएंगे युवा
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के खलियाटॉप और बेटुलीधार में स्कीइंग के लिए औली की तर्ज पर पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर प्रशासन योजना तैयार कर रहा है। इसके तहत युवाओं को स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित युवा यहां आने वाले पर्यटकों को स्कीइंग करा सकेंगे। इससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा
हिमनगरी मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां पर हिमालय की सुंदरता बेहद नजदीक से दिखती है। ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग, माउंटेन बाइकिंग, कैंप फायर के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा मुनस्यारी का खलियाटॉप और बेटुलीधार स्नो स्कीइंग के लिए मुफीद है। दिसंबर और जनवरी में इन दोनों ढलानयुक्त पहाड़ियों में जमकर हिमपात होता है।
अभी तक कुमाऊं मंडल विकास निगम ही स्थानीय युवाओं को एक-एक सप्ताह का प्रशिक्षण देता आ रहा है। तमाम संभावनाओं के बावजूद अभी तक औली की तर्ज पर स्कीइंग के लिए पर्यटक आकर्षित नहीं हो पाए हैं। इसको देखते हुए प्रशासन पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है। इसके तहत युवाओं को अब स्कीइंग के लिए व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा यहां आने वाले पर्यटकों को स्कीइंग करा सकेंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग की अच्छी संभावना है। इसको देखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित करने की योजना बनाई जा रही है। युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पर्यटकों को स्कीइंग करा सकेंगे। यह रोजगार की दृष्टि से उपयोगी होगा। – अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़