Tue. Apr 29th, 2025

नडाल समर सेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे, बतिस्ता और पाब्लो के दम पर स्पेन एटीपी कप के फाइनल में

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल कोर्ट में उतरे बिना ही मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। नडाल के प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटने का फैसला किया।

रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम की तैयारियों में जुटे नडाल का शनिवार को सामना गैर वरीय एमिल रूसुवुओरी से होगा, जिन्होंने एलेक्स मोलकान को 6-2 6-1 से हराया। मैक्सिमे क्रेसी ने जैमी मुनेर को 7-6, 6-4 से और गिग्रोर दिमित्रोव ने बोटिक वान डेर को 6-7, 6-0, 7-5 से पराजित किया।

स्पेन एटीपी कप के फाइनल में

सिडनी में खेले जा रहे एटीपी कप में रॉबर्टो बतिस्ता और पाब्लो कारेनो के दम पर स्पेन ने पोलैंड को एकतरफा मुकाबले में 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले एकल मुकाबले में पाब्लो ने जान जिलिंस्की को 6-2, 6-1 से हराकर स्पेन के को 1-0 से बढ़त दिलाई। उसके बाद बतिस्ता ने हुबर्ट हर्काज को 7-6, 2-6, 7-6 से मात देकर टीम को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

हालांकि युगल में पेड्रो मर्टिनेज व अल्बर्ट रामोस को एस वॉको व जान की जोड़ी के हाथों 6-4, 3-6, 6-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फाइनल में अब स्पेन का सामना रूस और कनाडा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *