Tue. Apr 29th, 2025

जहां पार्टी चाहेगी, वहां से लडूंगा चुनाव: डा.हरक

कोटद्वार :वन एवं पर्यावरण मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिस भी सीट से उन्हें चुनाव मैदान में उतरने को कहेगी वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान वन मंत्री ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का लोकार्पण व विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

शुक्रवार को हल्दूखाता स्थित एवीएन स्कूल में सरकार के पांच साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब वह कोटद्वार चुनाव लड़ने के लिए आए थे तो उन्हें कई कांग्रेस नेताओं ने परदेशी बताया था। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह परदेशी कोटद्वार से चुनाव जीतने के बाद जनता का साथ छोड़ देगा। लेकिन, उनका कोटद्वार की जनता से एक अटूट रिश्ता बन चुका है। कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप कोटद्वार के विकास में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी।

कहा कि 1970 से कोटद्वार की जनता जिस लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग के लिए संघर्ष कर रही थी, उनके कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ है। कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग व पाखरो टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के साथ ही पदमपुर-सुखरो-शिवपुर में विभिन्न संपर्क मार्ग, सनेह नगरीय व रिगड्डी नगरीय पेयजल लाइन बिछाने व मरम्मत कार्य करवाने के साथ ही सुखरो में मिनी नलकूप पेयजल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाबर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, भुवनेश खर्कवाल, मनोज पांथरी, शशि नैनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *