डीएम एवं सीएमओ ने नागरिक अस्पताल पहुंच कोविड वार्ड का निरीक्षण कर लिया जायजा
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और चिकित्सकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएम युगल किशोर पंत और सीएमओ सुनीता रतूड़ी चुफाल ने अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। डीएम ने यूपी व नेपाल सीमा पर हो रही कोविड जांच की जानकारी ली और इसमें बढ़ोतरी के निर्देश दिए। डीएम पंत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समय रहते तैयारियां पूरी की जाए ताकि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर उचित इलाज मिल सके।
निरीक्षण के दौरान डीएम पंत ने इमरजेंसी वार्ड में रखी दवाईयों को देख और कोरोना मरीजो के बारे में सीएमएस से जानकारी ली। वहां सीएमएस डॉ. सुषमा नेगी, डॉ. पीके ठाकुर, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अमित बंसल, डॉ. केेसी पंत, डॉ. संदीप मिश्रा, केएस वल्दिया, निर्मला धामी आदि थे।