ताकि कोई परेशान न हो:कंपनी तकनीकी विंग से स्वीकृति लेकर ही गैस पाइप लाइन बिछाए
जोधपुर शहर में घर-घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने काे लेकर काम कर रही एजीएनपी कंपनी काे नगर निगम (दक्षिण) ने तकनीकी शाखा से स्वीकृति लेने के बाद ही कार्य शुरू करने काे कहा हैं। कंपनी काे जिन-जिन इलाकाें में खुदाई करनी हैं, उसका प्लान तैयार कर निगम की इंजीनियरिंग शाखा से सहमति लेकर ही काम करे ताकि लाेगाें काे कम से कम दिक्कताें का सामना करना पड़े।
महापाैर वनिता सेठ ने एजीएनपी व निगम के तकनीकी अधिकारियाें की संयुक्त बैठक लेकर स्पष्ट किया कि गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य व्यवस्थित नहीं हेनेन से कई जगहाें पर लाेगाें काे दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा हैं, ऐसी कई शिकायतें निगम काे प्राप्त भी हुई हैं।
महापाैर ने कहा कि घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है, यह काम शहर के लिए जरूरी भी हैं, लेकिन लाेगाें काे दिक्कत भी नहीं हाेनी चाहिए। महापाैर ने तकनीकी विंग के अधिकारियाें से भी कहा कि वह संबंधित वार्ड के पार्षद से भी चर्चा करने के बाद ही गैस पाइप लाइन डालने के कार्य की स्वीकृति जारी करे।