बजूनिया हल्दू में 1.23 करो़ड़ से बनेगा नलकूप
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से बजूनिया हल्दू में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मंजूर कराए गए 1.23 करोड़ की लागत से बनने वाले नलकूप का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की मौजूदगी में ग्राम प्रधान मनीष आर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल ने नारियल फोड़कर नलकूप कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत है, जिसको क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने गम्भीरता से लिया। मुख्यमंत्री से घोषणा करवाकर इस ट्यूबेल निर्माण के लिए बजट मंजूर कराया। क्षेत्रवासियों ने मंत्री भगत का आभार जताया। इस मौके पर नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी जोशी, प्रधानाचार्य रमेश तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री कंमल पांडेय, किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश सुयाल, भूपाल कांडपाल, डीएस पटवाल, दिलीप बिष्ट, सीपी फूलोरिया, रमेश चन्द्र, संदीप सनवाल, नवीन सुयाल, प्रमोद हैडिया, ललित हैडिया मौजूद रहे।