राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में छात्रा वर्ग में झुंझुंनू टीम ने राजसमंद को हराया
48 वीं जूनियर राज्य स्तरीय छात्र- छात्राओं की वॉलीबाल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संत जीतनाथ ने की। सांसद नरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, सुभाष पाराशर, सरपंच हरफूलसिंह पूनिया,जगदीश पूनिया, सुरेश पूनिया, राजेश कटेवा, महावीर जाखड़ रामेश्वर जाखड़ विशिष्ट अतिथि थे। मंच का संचालन भीमसिंह बड़गुर्जर व सुरेश नुआवाला ने किया। इस मौके पर मुकेश पारीक, सीताराम जीनगर, बनवारी लाल जांगिड़, उमाशंकर शर्मा, रामकरण, विद्याधर जाखड़, नाहरसिंह, शिवनारायण, कौशल शर्मा, मनफूल पूनिया, भास्कर दुल्लड़ आदि मौजूद थे।
यह रहे परिणाम : नौ जनवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन छात्रा वर्ग के पहले मैच में झुंझुंनू ने राजसमंद को, दूसरे मैच में गंगानगर ने बाड़मेर को, तीसरे मैच में सीकर ने अजमेर को, चौथे मैच में चूरू ने कोटा व पांचवे मैच में भीलवाड़ा ने उदयपुर को व छठे मैंच में हनुमानगढ़ की टीम ने बांरा को हराया। छात्र वर्ग के पहले मैच में बाड़मेर ने सिरोही को, दूसरे मैच में अजमेर ने बांरा को, तीसरे मैच में जोधपुर ने झालावाड़ को व चौथे मैच में अलवर ने करौली को हराया।