सेमीफाइनल में हारीं सानिया मिर्जा और किचेनोक की जोड़ी, एश्ले बार्टी और सैंडर्स ने हराया
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक को एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ यह जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेनिस स्टार और महिला नंबर एक एश्ले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी ने हरा दिया। एडिलेड इंटरनेशनल एक डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट है।
बार्टी और सैंडर्स की जोड़ी ने सानिया और किचेनोक की जोड़ी को 6-1, 2-6, 10-8 से हरा दिया। यह मुकाबला एक घंटे पांच मिनट तक चला। सानिया और किचेनोक की जोड़ी को पहले सेट में करारी शिकस्त मिली। इसके बाद दूसरे सेट में सानिया और किचेनोक ने वापसी की और 6-2 से जीत लिया।
आखिरी सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मुकाबला टाई ब्रेकर में पहुंचा। टाई ब्रेकर में भी नतीजा नहीं निकलने पर मैच सुपर टाई ब्रेकर में पहुंचा। हालांकि, इसमें बार्टी और सैंडर्स ने बाजी मारी।
उन्होंने सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया। इससे पहले सानिया और किचेनोक ने क्वार्टर-फाइनल में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ग्रेट ब्रिटेन की हीथर वॉटसन की जोड़ी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-0 1-6 10-5 से हराया था।
वहीं, पुरुषों में रोहन बोपन्ना और रामकुमार रमानाथन की जोड़ी एडिलेड इंटरनेशन 1 एटीपी 250 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बेंजामिन बोंजी और ह्यूगो नीस की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया था। अब सेमीफाइनल में शनिवार को बोपन्ना और रमानाथन का सामना टोमिस्लाव बरकिच और सैंटिएगो गोंजालेज की जोड़ी से होगा।