Wed. Nov 6th, 2024

स्टीव स्मिथ ने ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर के खास क्लब में शामिल हुए

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज में अपने तीन हजार रन पूरे कर लिए हैं। वो यह कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन, एलेन बॉर्डर और स्टीव वॉ यह कारनामा कर चुके हैं। इनके अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सॉबर्स ने भी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात तो यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ गैरी सॉबर्स ही एकमात्र गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ ने 23 रन की पारी खेली और इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीन हजार रन पूरे कर लिए। खास बात यह है कि स्मिथ का औसत सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से कम है। उन्होंने 61.57 के औसत से एशेज सीरीज में रन बनाए हैं, जबकि डॉन ब्रेडमैन ने 89.78 के औसत से बल्लेबाजी की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच रन औसत
डॉन ब्रेडमैन 37 5028 89.78
एलन बॉर्डर 47 3548 56.31
गैरी सॉबर्स 36 3214 60.64
स्टीव वॉ 46 3200 58.18
स्टीव स्मिथ 31 3017 61.57

सिडनी टेस्ट भी जीत सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। चौथे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। सिडनी में खेले जा रहे इस टेस्ट में एक दिन का खेल बचा हुआ है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड को जीतने के लिए 358 रन चाहिए। सिडनी में पांचवें दिन पिच स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद करने लगती है और कई गेंदों में असामान्य उछाल देखने को मिलता है। ऐसे में नाथन लियोन पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *