Wed. Nov 6th, 2024

क्वालिफायर में युकी पर रहेगी निगाह , तीन और भारतीय खिलाड़ी भी पेश करेंगे चुनौती

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले युकी भांबरी की प्रगति पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफायर में सभी की निगाह रहेगी। वहीं रामकुमार रामनाथन एटीपी टूर में पहला खिताब जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ शुरुआत करेंगे। भांबरी को अच्छा ड्रॉ मिला है। उन्हें पहले दौर में पुर्तगाल के दुनिया के 248वें नंबर के जोओ डोमिनगेज से भिड़ना है। रामकुमार अभी तक 22 प्रयास में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाए हैं।

इस बार वह इस क्रम को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें पहले दौर में इटली के दुनिया के 197वें रैंकिंग के जियान मोरोनी से भिड़ना है। प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में कोलंबिया के डेनियल गलान से खेलना है जो कि उनसे रैंकिंग में लगभग 100 पायदान आगे हैं। महिला एकल के क्वालिफायर मेंअंकिता रैना का मुकाबला यूक्रेन की 118वीं रैंकिंग की लेसिया सुरेंको से होगा।

तीन साल से घुटने की चोट से परेशान रहे हैं भांबरी
भांबरी पिछले तीन साल से घुटने की चोट से परेशान रहे हैं लेकिन इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी के बाद जिन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया उनमें उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वह फिर से चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले साल मार्च में वापसी करने के बाद अलाइज बेडेने के खिलाफ एक कड़ा मैच खेला था लेकिन घुटने का पुराना दर्द उबरने के कारण उन्हें फिर से कोर्ट से बाहर रहना पड़ा।

भांबरी ने नवंबर में वापसी की थी। वह चैलेंजर और आईटीएफ सर्किट में खेले। उन्होंने इस बीच गुरुग्राम में साकेत मयनेनी के साथ मिलकर युगल खिताब जीता। वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम की तैयारियों के लिए भांबरी ने अपने पुराने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ जोड़ी बनाई लेकिन मेलबर्न में एक एटीपी प्रतियोगिता में वे पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *