Mon. Nov 25th, 2024

बेंजेमा ने दागा रियल के लिए 300वां गोल, मैड्रिड ने वेलेंसिया को 4-1 से दी करारी शिकस्त

विनिसियस जूनियर और करीम बेंजेमा के दो-दो गोल से रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग (ला लिगा) में वेेलेंसिया को 4-1 से शिकस्त देकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। बेंजेमा ने 43वें मिनट में रियल का खाता खोला। यह उनका क्लब के लिए 300वां गोल था। इसके बाद उन्होंने 88वें मिनट में अपना दूसरा जबकि टीम का चौथा गोल किया।

बेंजेमा के कुल गोल 301 हो गए हैं। वह रियल के लिए 300 या उससे अधिक गोल दागने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे अब अल्फ्रेडो डि स्टेफानो (308 गोल), राउल गोंजालेज (323 गोल) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 गोल) हैं। विनिसियस (52वें, 61वें मिनट) ने अपने दोनों गोल नौ मिनट के भीतर दागे। वेलेंसिया के लिए एकमात्र गोल खेल के 76वें मिनट में गोंसालो गुएडेस ने किया।

15वीं जीत से 49 अंक : 

रियल मैड्रिड के 21 मैचों में 15वीं जीत से 49 अंक हो गए हैं जो दूसरे नंबर पर चल रहे सेविला (41) से आठ अधिक हैं।

ग्रेनेडा ने बार्सिलोना को ड्रॉ पर रोका

रोड्रिगेज डियाज (89वें मिनट) की ओर से अंतिम क्षणों में दागे गए गोल के दम पर ग्रेनेडा ने बार्सिलोना को एक-एक की बराबरी पर रोक दिया। बार्सिलोना ने डि जोंग (57वें मिनट) के गोल से बढ़त बनाई थी। जब बार्सिलोना की जीत तय लग रही थी तभी डियाज ने गोल कर मुकाबला बराबर कर दिया। ग्रेनेडा की टीम सात ला लिगा मैचों से अजेय है। उसने लीग में सबसे लंबे समय तक अजेय रहने के अपने 53 साल पुराने (1969) रिकॉर्ड की बराबरी की। बार्सिलोना 32 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *