निर्देश:कलेक्टर ने जिला अस्पताल का नया भवन देखा, कोरोना के मरीज बढ़े तो यहां शिफ्ट करेंगे
करौली जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी के चलते शनिवार दोपहर बाद कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश मीना के साथ करौली-मंडरायल रोड स्थित जिला अस्पताल की एमसीएच बिंग का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए है। जिला अस्पताल पहुंचने पर कलेक्टर ने सर्वप्रथम एमसीएच बिंग में लगे 265 सिलेंडर के ऑक्सीजन प्लॉट का निरीक्षण किया। इसके बाद आईसीयू वार्डों का भी निरीक्षण किया।
8 बेड के आईसीयू वार्ड के निर्माण को लेकर शीघ्र उसे तैयार करने के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पूरणमल वर्मा को निर्देश दिए । साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी तैयारी पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर सिद्धार्थ ने सीएमएचओ और पीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जिला अस्पताल के नवीन भवन से या पुराने भवन से मरीजों को भर्ती रखने की शुरुआत की जाएगी, लेकिन जनता की सहूलियत और संसाधनों की पूर्ति को देखते हुए चिकित्सा विभाग तय करे कि मरीजों को रखने की शुरुआत कहां से की जाए। इसके बाद कलेक्टर ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.एल.कोली, डॉ. गोविन्द गुप्ता, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ लखन लाल मीना, डॉ. आशीष शुक्ला से भी विस्तृत चर्चा की और उचित दिशा निर्देश दिए।