स्वास्थ्य निदेशक ने एम्स ऋषिकेश समेत इन अस्पतालों के आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी देखी गई थी। अब तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से चिकित्सालयों में आक्सीजन की उपलब्धता को दुरुस्त करने में जुट गया है।
स्वास्थ्य निदेशक डा. उमाशंकर कंडवाल रविवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने आक्सीजन सिस्टम का निरीक्षण किया। चीफ फार्मेसिस्ट बीपी भट्ट ने बताया कि यहां अभी पीएसए प्लांट निर्माणाधीन है। वर्तमान में यहां 16 सिलिंडर का मैनीफोल्ड सिस्टम काम कर रहा है। जिससे चिकित्सालय के 36 बेड पर निरंतर आक्सीजन आपूर्ति की जा सकती है। इस दौरान हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य निदेशक डा. कंडवाल ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निर्देश पर सभी जगह आक्सीजन प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भी आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। सभी जगह व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में आक्सीजन प्लांट के निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश चिकित्सालय प्रशासन को दिए गए हैं।