खान मंत्री का केलवा में किया स्वागत:विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, समस्याओं से अवगत कराया
राजसमंद खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के एक निजी कार्यक्रम के तहत राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी भामाशाह तनसुख बोहरा के आवास पर आगमन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ एवं भामाशाह तनसुख बाेहरा के सानिध्य में कांग्रेस पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व खनन क्षेत्र से जुड़े संगठनों ने मंत्री का स्वागत किया। जिला मिनरल्स माइंस वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल ने मंत्री से खनन लीज आवंटन में अभयारण्य क्षेत्र का दायरा सीमित रखने के साथ ही खनिज डीलर्स की परिभाषा में संशोधन व रजिस्ट्रेशन शुल्क व वार्षिक शुल्क से मुक्ति के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, तनसुख बोहरा, जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नानालाल सार्दुल, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुकेश भार्गव, पर्यावरण विकास संस्था अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, नरेंद्र बोहरा, नवल देवड़ा, कैलाश जोशी, महेंद्र कोठारी अपेक्स, महेन्द्र कोठारी विकास, डीसी कोठारी, मुकेश नायक, रणवीर सिंह शेखावत, आत्मा सरपंच मूलाराम रेबारी, संजय पालीवाल आदि मौजूद थे। एक कार्यक्रम के तहत केलवा आगमन पर कांग्रेस के राजसमंद विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज का स्वागत किया व कांग्रेस जनों ने खनन एवं सामाजिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।