Mon. Nov 25th, 2024

इन्वेस्टमेन्ट समिट:इन्वेस्टमेन्ट समिट 2022 का शुभारंभ आज

करौली जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.के मीना ने बताया कि 11 जनवरी को जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चंदना सूचना केन्द्र में आयोजित होने वाले इन्वेस्टमेन्ट समिट 2022 का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि करौली में 100 निवेशकों से 150 करोड के एमओयू एण्ड एलओआई की उम्मीद है। इससे लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में सैण्ड स्टोन, सिलिका वासिंग एण्ड क्लीनिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य, फूड प्रोसेसिंग, उर्जा व गैस, एचडीपीई व पीवीसी पाईप, पर्यटन, स्लेट, स्टील फेब्रिकेशन, सैण्ड ब्रिक्स इत्यादि क्षेत्रों में निवेशकों ने बढ़चढ़ कर रूचि जताई है। जिले रीकों औद्योगिक क्षेत्र हिंडौन सिटी,आईआईडी सेंटर हिंडौन सिटी व करौली में मुख्य रूप से ईकाईयां कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *