औद्योगिक विकास:इन्वेस्टर समिट में 700 कराेड़ का होगा निवेश बायौगैस प्लांट और एग्रोबेस इंडस्ट्रीज लगेगी
बारां सरकार की ओर से प्रदेश मेें औद्योगिक विकास को लेकर पहली बार हर जिला मुख्यालय पर इंवेस्टर समिट का करवाई जाएगी। समिट में देश-प्रदेश सहित स्थानीय निवेशकों की ओर से जिले में ओद्योगिक ईकाईयां, प्लांट, फैक्ट्री सहित अन्य उद्योगों स्थापित करने के लिए निवेश किया जाएगा। यहां होने वाली जिला निवेश समिट में करीब 700 करोड़ रुपए का निवेश होगा।जिले मे औद्योगिक विकास के साथ ही राेजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिला उद्योग केंद्र जीएम ताराचंद जैन ने बताया कि जिला निवेश समिट में विभिन्न कंपनियों की ओर से विभिन्न उद्योग लगाने के लिए 10 एमओयू होंगे। इसके अतिरिक्त करीब 6 एलओआई भी होंगे।जिले में अधिकांश एग्रोबेस इंडस्ट्रीज, बायोगैस प्लांट लगाए जाएंगे। मुंबई की एक निजी कंपनी की ओर से यहां बायो गैस व जैविक खाद तैयार करने के लिए प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
यह फायदा…1300 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगारजीएम जैन ने बताया कि इस समिट का सबसे बड़ा फायदा निवेश के साथ-साथ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के रूप में मिलेगा। निवेश समिट में उद्योग केंद्र के माध्यम से करीब 215.65 करोड़ की निवेश के लिए 6 एमओयू तथा रीको के माध्यम से 9.45 करोड़ निवेश के लिए 4 एमओयू किए जाएंगे। तथा 490 करोड़ निवेश के लिए कुल 6 एलओआई भी होंगे। ऐसे में करीब 3 हजार युवाओं को राेजगार मिल सकेगा।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बारां में भी इंवेस्टर्स की समिट किया जाएगा। समिट के तहत जिले में विभिन्न प्रकार के ओद्योगिक निवेश के लिए करीब 17 एमओयू व एलओआई किए जाएंगे। इनमें एग्रोेबेस इडस्ट्री, एनर्जीबेस इंडस्ट्री व फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए निवेशकों ने रुचि दिखाई है। जिले में ओद्याैगिक विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। देश-प्रदेश से भी अन्य निवेशकों को बारां से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।- राजेंद्र विजय, कलेक्टर, बारां