Sat. Nov 23rd, 2024

जेडीए को मिली राजधानी की प्रमुख सड़कों को बनाने की जिम्मेदारी

जयपुर राजधानी की प्रमुख सड़कों को अब जेडीए बनाएगा। वहीं, हेरिटेज नगर निगम परकोटा और अपनी सीमा क्षेत्र की छोटी सड़कों को बनाने का काम करेगा। यही स्थिति ग्रेटर नगर निगम में भी रहेगी। निगम सीमा क्षेत्र में 60 फीट से कम चौड़ी सड़कों का निर्माण निगम ही करेगा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश के बाद जेडीए ने 26 सड़कों की सूची तैयार की है। इनका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

समन्वय के लिए एक कमेटी का भी गठन हो गया है। इसमें जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त, प्रशासन जेडीए जुगल किशोर मीना को संयोजक, जेडीए की इंजीनियरिंग शाखा के निदेशक (प्रथम) और द्वितीय, जेडीए के वन संरक्षक, ग्रेटर नगर निगम के मुख्य अभियंता, हेरिटेज नगर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) को शामिल किया गया है।

पहले चरण में इन 26 सड़कों का होगा काम
एमआई रोड (गवर्नमेंट हॉस्टल से यादगार तक), अशोक मार्ग, चिंकारा कैंटीन से गवर्नमेंट हॉस्टल, जोरावर सिंह गेट से रामगढ़ मोड़, मावठा से कुण्डा जंक्शन, आरपीए रोड, रामगढ़ मोड़ से कनक घाटी, शास्त्री नगर पावर हाउस रोड, पीतल फैक्ट्री रोड से कावंटिया सर्किल, झोटवाड़ा रोड, संसार चंद्र रोड मेट्रो स्टेशन से गवर्नमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड से एनबीसी, एमआई रोड (सांगानेर गेट से ट्रासंपोर्ट नगर तिराहा), माउण्ट रोड (दिल्ली बाईपास से रामगढ़ मोड़), खासा कोठी फ्लाईओवर से संजय सर्किल चांदपोल (रेलवे स्टेशन रोड), शास्त्री नगर सर्किल से मजार डेम, सीकर रोड डेम अम्बाबाड़ी से पानीपेच तिराहा, सेक्टर 25 की 12 मुख्य सड़कें, एनबीसी से केवी 4,सुभाष मार्ग, जैकब रोड, भगवान दास रोड, लाजपत मार्ग, मालवीय मार्ग, संसार चंद्र रोड और पानीपेच तिराहा से रेलवे स्टेशन वाया डीआरएम कार्यालय तक बनाया जाएगा।

पहले भी करीब 10 करोड़ रुपए की सड़कों का काम जेडीए ने निगम सीमा क्षेत्र में शुरू किया है। इन 26 सड़कों के अतिरिक्त अन्य प्रमुख सड़कों को भी जेडीए बनाएगा। अगले छह माह में सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा। -गौरव गोयल, आयुक्त, जेडीए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *