शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य सामग्री के लिए सैंपल
जैसलमेर कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। सीएमएचओ डाॅ. कुणाल साहू ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्वीय द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई की जा रही है।
डाॅ. साहू ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र में सोमवार को सोयाबीन तेल, मिर्च पाउडर एवं बेसन के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए तथा मौके पर ही दुकानदारों, होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों को शुद्ध खाद्य बेचने के निर्देश भी दिए गए। सीएमएचओ डाॅ. साहू ने बताया कि अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थों दूध, मावा, मिठाई एवं घी, तेल, मसालों एवं पेय पदार्थों की खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नमूनीकरण की कार्रवाई जिले में लगातार जारी रहेगी।