मरम्मत कराने के निर्देश:सांसद ने सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत कराने के दिए निर्देश
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार शाम को पिलानी रोड रेल फाटक की दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। इस दाैरान सांसद ने ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रोहिताश कुमार व एईएन विकास गोयल को निर्देश दिए कि आमजन को हो रही समस्याओं को देखते हुए अतिशीघ्र मरम्मत का काम शुरू किया जाए। सांसद ने कहा कि अामजन की परेशानियाें काे देखते हुए बुधवार से ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सांसद ने बताया कि आने वाले एक माह में ओवरब्रिज का टेंडर खुल जाएगा। इसके अलावा एनएच 709 का शेष कार्य पिलानी फाटक से पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन होते हुए सांखू रोड तक रोड बनेगी, साथ में ड्रेनेज सिस्टम भी होगा। एक्सईएन ने बुधवार से मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता कुलदीप पूनिया, नगर अध्यक्ष राजेश बैरासरिया, पूर्व पार्षद दीपचंद प्रजापत अादि माैजूद रहे।