Mon. Apr 28th, 2025

दो शिक्षकों को नोटिस:ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया दौरा

डूंगरपुर सीबीईओ लक्ष्मण कुमार डामोर एसीबीईओ धनपाल भोई द्वारा ब्लॉक परीक्षेत्र की रास्ता पाल पीईईयो क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ओर बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्यन ओर विद्यालय अनुशासन पर जोर दिया। राप्रावि गुलाबपुरा में संस्था प्रधान को कोविड-19 के दिशा निर्देश दिए व शैक्षणिक स्तर पर सुधार करने निर्देशित किया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रास्ता पाल में एसडीएमसी एसएमसी प्रशिक्षण में सरपंच संजय कलासुआ की उपस्थिति में विद्यालय की समस्याओं पर मंथन किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सन्नाट फला का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पर 6 में से 4 शिक्षक उपस्थित पाए गए। दो अन्य शिक्षक रामलाल डामोर व रणछोडलाल आमलिया को बिना पूर्व सूचना दिए बिना अवकाश स्वीकृत कराए स्वेच्छा से 2 दिन से अनुपस्थित पाए गए। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *