Thu. Nov 7th, 2024

अनुपस्थित जेईएन:निरीक्षण में अनुपस्थित जेईएन व अन्य काे नाेटिस दिया

चूरू एसडीएम पवन कुमार ने बुधवार काे भानीपुरा में डिस्काॅम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दाैरान जेईएन सुमित तंवर एवं राजस्व अधिकारी जयप्रकाश अनुपस्थित मिले। इसके बाद दाेनाें काे नाेटिस जारी किए गए। निरीक्षण के दाैरान एसडीएम ने कृषि व घरेलू कनेक्शन शीघ्रता से करने निर्देश भी दिए। इस दाैरान एक्सईएन शशिकांत मीणा अादि माैजूद रहे।

किसानों को सरकारी याेजनाअाें की जानकारी दी पंचायत समिति सभागार में कृषि विभाग की ओर से कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दाैरान किसानाें काे विभिन्न सरकारी याेजनाअाें से अवगत कराया गया। कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने रबी फसलों की उन्नत फसलों को लेकर किसानों को जानकारी दी। कृषि अधिकारी रवि पुरी ने कृषि यंत्रों व तारबंदी के बारे मंे संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस मौके पर कृषि अधिकारी सविता बुडानिया, पंस सदस्य मोहरसिंह ज्याणी, कृषि पर्यवेक्षक राकेश कस्वा, राजकरण, रमेश, राजकुमार, मंजू चौधरी, सुनिता, जयकरण, सुभाष सहारण, मेहरचंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *