ओंस की क्वितोवा पेत्रा पर उलटफेर भरी जीत, क्वार्टर फाइनल में कोंटावीत से होगी टक्कर
ट्यूनिशिया की ओंस जाबुर ने दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को एक घंटे 22 मिनट में 6-4, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाकर सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओंस की यह क्वितोवा पर पांच मैचों में पहली जीत है।
अब ओंस का सामना एस्टोनिया की एनेट कोंटावीत से होगा। कोंटावीत ने रोमानिया की एलेना गैब्रिएला रूज को 6-3, 6-1 से मात दी। गार्बाइने मुगुरुजा ने एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को 6-1, 7-6 से हराया। अंतिम-आठ में अब मुगुरुजा की टक्कर दारिया कास्तकिना से होगी, जिन्होंने एलिस मर्टंस को 6-3, 6-4 से बाहर का रास्ता दिखाया।
इंवास और करात्सेव भी जीते
पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के डान इवांस और रूस के शीर्ष वरीयता प्राप्त असलान करात्सेव भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। इवांस ने स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को 6-2, 6-3 से और करात्सवे ने मिओमिर केकमानोविच को 7-5, 6-4 से मात दी।
डेविड गॉफिन ने डेनिस कुडला को 6-2, 6-3 से रैली ओपेल्का ने जॉर्डन थाम्पसन को 6-3, 6-2 से और अमेरिका के ब्रैंडन नकाशिमा ने सातवीं वरीयता प्राप्त फैबियो फोगनिनी को 7-6, 7-6 से हराया।
तीन घंटे 15 मिनट में जीतकर मरे क्वार्टर फाइनल में
सिडनी में ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने एक सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मरे ने जॉर्जिया के निकोलेज बासिलश्विली को तीन घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 6-3 से पराजित किया। चौंतीस वर्षीय मरे की यह निकोलोज पर दो मैचों में दूसरी जीत है। अगले दौर में अब मरे का सामना डेविड गॉफिन से होगा, जिन्होंने डेनिस कुडला को 6-2, 6-3 से हराया।