पालिकाध्यक्ष मेवाड़ा ने किया सीएचसी के कोविड वार्डों और आईसीयू का निरीक्षण, एंबुलेंस का किया उद्घाटन
आमेट नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दाैरान अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सहित कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्साधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने मेवाड़ा काे आईसीयू बेड में लगी मशीनों की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. सूर्या ने अस्पताल के पीछे कमरों के निर्माण के लिए पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर पालिकाध्यक्ष ने डीएमएफटी फंड से कमरे बनवाने का आश्वासन दिया। वहीं, नगर के सीएचसी में नई एम्बुलेंस भेंट की गई। अस्पताल में पिछले कुछ समय से एम्बुलेंस खराब हाे गई थी। इससे मरीजों को रेफर करने में काफी समस्या आ रही थी।
इस पर नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने चिकित्सा मंत्री और प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना से समस्या के निवारण की मांग की थी। जिस पर चिकित्सा मंत्री और प्रभारी मंत्री ने सीएचसी काे एम्बुलेंस उपलब्ध कराई। जिसका उद्घाटन सीएचसी परिसर में मेवाड़ा और डॉ. सीपी सूर्या ने किया। इस दाैरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीख, पार्षद, स्वास्थ्य केन्द्र से मुस्तफा, मीना, कमलेश प्रजापत, अनिल, महेन्द्र, 108 चालक ज्ञानसिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।