जरूरतमंद लोगों व स्कूलाें में विद्यार्थियों काे स्वेटर और कंबल वितरित किए
चूरू नाैरंगसर गांव के राउमावि में दानदाता हरिराम प्रजापत की अाेर जरूरतमंद बच्चाें काे स्वेटर दिए गए। सरपंच भवानीसिंह, पीईईओ अन्नपूर्णा, भंवरलाल, लक्ष्मीनारायण ढाका, रतनलाल ढाका, पृथ्वी सिंह अादि माैजूद रहे। इधर, शहीद केसरदेव राजकीय स्कूल भोमतलाई खुड़ी में दानदाता रामेश्वरलाल सारण और विजयपाल सारण ने विद्यार्थियाें काे स्वेटर व मास्क प्रदान किए।
प्रधानाध्यापक केसर पिलानिया, पीईईओ मनीष चाहर, इंदिरा ढाका, चंद्राराम सारण, भंवरलाल, लादूराम भार्गव, पीथाराम सारण, जगदीश सांसी, सुगन सारण अादि माैजूद रहे। इधर, राउमावि तोलियासर में ढाकावाली के महेंद्र कस्वां ने अलमारी, कुर्सी सहित अन्य सामान प्रदान किया। दानदाता ने एक अलमारी, चार ऑफिस विजिटिंग चेयर व स्टाफ रूम के लिए प्लास्टिक की 10 कुर्सियां भेंट की। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने अाभार जताया। इस दौरान बजरंगलाल शर्मा, सुगनचंद गोदारा, महावीर मेघवाल ढाकावाली, बलवंत राठौड़, नारायण मेघवाल, सुल्तानसिंह फगेड़िया आदि मौजूद थे।